बेमेतरा (ट्रैक सीजी/हेमंत सिन्हा)।
जिले में नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु बेमेतरा पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह और एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीमों द्वारा अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में 26 जुलाई को थाना बेरला पुलिस और सायबर सेल टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तिलई निवासी पी. वेंकटेश राव (उम्र 40 वर्ष) अपने घर में मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु रखे हुए है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। आरोपी के घर से एक गुलाबी रंग के छींटदार थैले में रखा हुआ कुल 925 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
आरोपी वेंकटेश राव पिता पी. अप्पा राव, निवासी ग्राम तिलई, के विरुद्ध नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कानूनी कार्रवाई की गई है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि पुरूषोत्तम कुलार्य, आरक्षक सुरेन्द्र जांगड़े, संजय पाटिल, पीलाराम साहू, नुरेश वर्मा, रेखन साहू, संतोष धीवर, जय किशन साहू एवं अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही।