एक साथ शराब पीने गये तीन दोस्तों में हुआ विवाद फिर अपने ही एक दोस्त पर किया चाकू से हमला, इलाज के दौरान हुआ मौत

Follow

[published_date_time]

 

अकलतरा (ट्रैक सीजी/सूरज भारती) । थाना अकलतरा का मामला दिनांक 12/8/25 को मृतक आकाश कुर्रे निवासी झलमला, करण सोनी निवासी झलमला , एवं शिव बघेल निवासी बाना तीनों तरौद भट्ठी से शराब खरीदे उसके बाद कुछ दूर जाकर तीनों शराब पीए शराब पीते समय एक दूसरे को गली गलौच करने पर आपस में लड़ाई हो गया , लड़ाई झगड़ा में आरोपी शिव बघेल और करण सोनी एक साथ मिलकर आकाश को पकड़ लिए और करण सोनी अपने पास रखे चाकू से आकाश कुर्रे के पेट में वार कर दिया ,जिससे आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया , जिसका बिलासपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गया , दोनों आरोपियों को तत्काल कार्यवाही करते हुए अभिरक्षा में ले लिया गया है , पूछताछ जारी है।

TrackCGNews आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाता है। यहां आपको ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल जैसी विभिन्न श्रेणियों में छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी अपडेट मिलती है — सबसे पहले और सबसे सटीक! 📰✨

 

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media

You cannot copy content of this page