ओड़िया गांव की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान — दमकल ने 4 घंटे में पाया काबू

Follow

[published_date_time]

बेमेतरा (ट्रैक सीजी/हेमंत सिन्हा)। बेमेतरा जिले के अंतिम छोर पर स्थित ओड़िया गांव की एक पाइप फैक्ट्री में रविवार सुबह लगभग 9 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इस हादसे में लगभग दो करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह फैक्ट्री बेमेतरा और कवर्धा जिले की सीमा पर स्थित है, जहां कृषि कार्य में उपयोग होने वाले पाइप और अन्य सामग्री का निर्माण किया जाता था। फैक्ट्री पिछले 10 वर्षों से संचालित थी। रविवार के दिन अवकाश होने के कारण फैक्ट्री में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि होने से टल गई।

आग लगते ही फैक्ट्री में रखे कच्चे माल और स्क्रैप ने आग को और विकराल बना दिया। लपटें इतनी तेज थीं कि पाइप बनाने वाली मशीनें और अन्य उपकरण पूरी तरह जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही बेमेतरा और कवर्धा से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि राजस्व अमला वहां नहीं पहुंच सका। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक इस संबंध में फैक्ट्री संचालक की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी वजह से यह आगजनी की घटना हुई होगी।

TrackCGNews आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाता है। यहां आपको ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल जैसी विभिन्न श्रेणियों में छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी अपडेट मिलती है — सबसे पहले और सबसे सटीक! 📰✨

 

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media

You cannot copy content of this page