बेमेतरा – बेमेतरा जिला शिवसेना के द्वारा आज गांधी भवन बैठक हुआ जिसमें जिले भर के शिवसेना के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता अहम बैठक किया गया राम राज शास्त्री ने बताया शुक्रवार को शहर के गांधी भवन में शिवसेना किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, शिवसेना प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराम केशरवानी, प्रदेश सचिव कमल सोनी, दिनेश ताम्रकर, कमलाकर यादव, महामंत्री मनीष तिवारी की विशेष उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।
शास्त्री ने बताया कि आज शिवसेना की बैठक में पदाधिकारियों ने गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध करना, गौ तस्कर गाड़ियों पर राजसात की कार्यवाही, गौ हत्या करने वालो पर हत्या का मामला दर्ज करना, गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाना सहित गौ रक्षा हेतु चलाये जा रहे महा हस्ताक्षर अभियान को बेमेतरा में तेजी से चलाने सहित जनहित के कार्यो से आम जनता को लाभ दिलाने हेतु मार्गदर्शन किया। शास्त्री जी ने बताया गौ रक्षा हेतु चलाये जा रहे महा हस्ताक्षर अभियान हेतु जिले के सभी ब्लॉक सहित शहर के विभिन्न चौराहों में स्टॉल लगाकर आम जन मानस से हस्ताक्षर कराया जाएगा। उक्त बैठक में जिले और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को महा हस्ताक्षर अभियान का प्रभार दिया गया। आज के बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष वर्मा, जिला प्रभारी रामराज शास्त्री, निरंजन कोठारी जिला सचिव, परमेश्वर साहू बेमेतरा विधानसभा अध्यक्ष, विजय सेन बेमेतरा नगर अध्यक्ष, तिलक साहू, लोकेश वर्मा जिला उपाध्यक्ष, पिंटू शर्मा सजा प्रभारी, नाथू साहू नवागढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष, रवि साहू, मोहित साहू सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।