ग्राम खैरी में छात्रों से भरी ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त, डीजे वाहन की टक्कर बनी वजह दो छात्र गंभीर रूप से घायल

 

 

नवागढ़। नवागढ़ विकासखंड के ग्राम खैरी में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब छात्रों से भरी एक ई-रिक्शा हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना का कारण पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डीजे वाहन द्वारा ई-रिक्शा को ओवरटेक करने की कोशिश में मारी गई टक्कर बताया जा रहा है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा में कुल 9 छात्र सवार थे, जो प्रतिदिन की तरह नवागढ़ के इंडियन पब्लिक स्कूल पढ़ने जा रहे थे। सवार छात्रों में केशव नेताम (पिता दिनेश नेताम), आरती यादव (पिता रामसिंह यादव), साक्षी यादव (पिता दिनू यादव), तानिका पाल, सोहित पाल, रिया यादव (पिता दिनू यादव), अमन नेताम (पिता दिनेश नेताम), शिवा नेताम (पिता राजू नेताम) शामिल थे।

 

टक्कर के कारण ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सभी छात्र चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से छह बच्चों को नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।

 

इस हादसे में दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। अमन नेताम और रिया यादव के हाथ की हड्डी टूटने के कारण उसे उच्च उपचार के लिए रेफर किया गया है। परिजनों ने भाटापारा के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

Leave a Comment