बेमेतरा (ट्रैक सीजी/हेमंत सिन्हा)।
बेमेतरा ब्लॉक के ग्राम लावातरा में बुधवार की रात हुए छठी भोज के बाद फूड पॉइजनिंग की बड़ी घटना सामने आई है। कार्यक्रम में शामिल हुए 31 लोग बीमार पड़ गए, जिनमें 24 को खंडसरा और जिला अस्पताल बेमेतरा में भर्ती कराया गया है। दीपावली नजदीक होने के चलते मरीजों के परिजनों में चिंता का माहौल है, हालांकि राहत की बात यह है कि सभी की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार तोरण पिता डेहरा साहू के घर छठी कार्यक्रम में छोले-चना, रायता, बड़ी, खीर, टमाटर की चटनी और पुड़ी परोसी गई थी। भोजन के 24 घंटे के भीतर ही गांव में कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां समय पर इलाज मिलने से हालत में सुधार हुआ।
बताया जा रहा है कि फूड पॉइजनिंग से प्रभावित लोगों में लावातरा और अंधियारखोर गांव के निवासी शामिल हैं। कई परिवारों के एक से अधिक सदस्य बीमार पड़ने से गांव में दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली हैं।
वहीं खंडसरा सीएचसी के डॉक्टरों ने बताया कि मरीजों को समय पर उपचार मिलने से किसी की हालत गंभीर नहीं है। शनिवार तक अधिकांश मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने की संभावना जताई गई है।
