छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, रायपुर के निर्देशानुसार 11 अगस्त से 30 नवंबर 2025 तक चल रहे राज्यव्यापी साइबर जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत बीजापुर जिले में विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Follow

[published_date_time]

बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ

 

महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु स्कूलों और कॉलेजों में विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किए गए हैं।*

पूर्व में जागरूकता रथ के माध्यम से अभिव्यक्ति एप्प का प्रचार-प्रसार हाट बाजार, स्कूलों और कॉलेजों में किया गया, जिससे महिलाएं लोकलाज के भय से मुक्त होकर घर बैठे मोबाइल एप्प के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकें।*

अभियान के तहत निरंतर कार्यक्रमों का आयोजन स्कूलों, कॉलेजों और हाट बाजारों में किया जा रहा है।*

इन कार्यक्रमों में पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रकांत गवर्ना (नोडल अधिकारी), उप पुलिस अधीक्षक श्री विनीत साहू, साइबर सेल प्रभारी श्री विवेकानंद पटेल एवं थाना प्रभारियों की सक्रिय भागीदारी रही।*

प्रमुख गतिविधियाँ:-*

स्कूलों, बैंकों, पोस्ट ऑफिस एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से साइबर सुरक्षा पर कार्यशालाएं l

साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों की जानकारी एवं उनसे बचाव के उपाय l

नागरिकों को टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी l

महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु कानूनी जानकारी और सुरक्षा उपाय l

अभिव्यक्ति एप्प का प्रचार-प्रसार, जिससे महिलाएं घर बैठे वैध शिकायत दर्ज कर सकें l

उक्त अवधि में स्वामी आत्मानंद स्कूल, फरसेगढ़, हाई स्कूल, मोदकपाल, एवं थाना तोयनार क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन आयोजनों में भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, पोस्ट ऑफिस एवं स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता उल्लेखनीय रही।*

यह पहल डिजिटल सुरक्षा को लेकर आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय प्रयास है।*

अभियान का मुख्य उद्देश्य है—महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम, कानूनी जानकारी का प्रसार, तथा सुरक्षा एप्प की जानकारी आमजन तक पहुँचाना।*

TrackCGNews आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाता है। यहां आपको ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल जैसी विभिन्न श्रेणियों में छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी अपडेट मिलती है — सबसे पहले और सबसे सटीक! 📰✨

 

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media

You cannot copy content of this page