बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ 15 अगस्त 2025/- जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष जानकी कोरसा ने ध्वजारोहण कर जिले वासियो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रगान गाकर देश की स्वतंत्रता पर मर मिटने वाले अमर शहीदों को नमन किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता चौबे ने जिला पंचायत कार्यालय में सभी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने काम को केवल काम ना समझते हुए नैतिक मूल्यों के साथ कर्तव्य पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य लच्छू राम मुडियामी , उपसंचालक पंचायत हिमांशु साहू के अलावा कार्यालयीन स्टाफ शामिल हुए।