भोपालपटनम। नेशनल हाइवे 163 पर बुधवार देर रात वन विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही कीमती सागौन की लकड़ी जब्त कर ली। टीम ने 2 नग गोला और 20 नग चिरान बरामद किए हैं। जांच नाके में चकमा देकर भाग रहे तस्कर को रोकने में वन विभाग सफल रहा, हालांकि आरोपी जंगल में भागने में कामयाब हो गया। तारलागुड़ा जांच नाके पर वन विभाग के कर्मचारी रात करीब 12 बजे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान इण्डिका विस्टा वाहन को रुकने का इशारा किया गया। वाहन चालक ने रुकने के बजाय गाड़ी कर्मचारियों की ओर दौड़ा दी और किसी तरह नाके से रास्ता बनाकर फरार हो गया। वन विभाग की टीम ने तुरंत वाहन का पीछा किया और कुछ दूरी पर गाड़ी को रोकने में कामयाब रही। तलाशी लेने पर वाहन से 2 नग गोला और 20 नग चिरान सागौन लकड़ी बरामद की गई। वाहन को जप्त कर वन विभाग परिसर में खड़ा कराया गया।
रेंजर बोले- आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे
वन विभाग के रेंजर एन. सुरेश राव ने बताया कि जुलाई में पदभार संभालने के बाद यह उनकी दूसरी बड़ी कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि जंगलों में अवैध कटाई और तस्करी पर रोक लगाना उनकी पहली प्राथमिकता है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गश्त और सख्त होगी
रेंजर ने कहा कि क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ाई जा रही है ताकि तस्करी की घटनाओं पर पूरी तरह रोक लग सके। उन्होंने चेतावनी दी कि जंगलों की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।