पुराना बस स्टैण्ड स्थित ट्रैफिक सिग्नल को कराया गया ठीक।  • बेमेतरा यातायात पुलिस टीम द्वारा टैफिक सिग्नल चौक में वाहन चालको को यातायात नियमों के संबंध में किया जागरूक।

Follow

[published_date_time]

बेमेतरा (ट्रैक सीजी/हेमंत सिन्हा)।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में जिले भर में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत “हमर पुलिस हमर बाजार” एवं “हमर पुलिस हमर गांव” अभियान के माध्यम से सतत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों, विशेषकर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।

 

इसी क्रम 14 अक्टूबर 2025 को यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो ने अपनी यातायात पुलिस टीम के साथ मिलकर संबंधित एजेंसी से संपर्क करके कुछ दिनों से खराब ट्रैफिक सिग्नल को ठीक कराया गया। इस दौरान बेमेतरा यातायात पुलिस टीम द्वारा ट्रैफिक सिग्नल चौक में आने – जाने वाले वाहन चालको को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान जेबरा क्रॉसिंग के सही उपयोग, ट्रैफिक सिग्नल का पालन, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, और हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर विशेष बल दिया गया।

 

वाहन चालको को सड़क पर सही लेन में चलने, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाने और मुड़ते समय इंडिकेटर के इस्तेमाल के महत्व को समझाया गया। इसके साथ ही उन्हें बीच सड़क पर वाहन खड़ा न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने और यातायात के अन्य नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान बेमेतरा यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण खलखो, प्रधान आरक्षक दौलत वर्मा, आरक्षक राजेश राजपूत, अजय साहू, आशीष तिवारी एवं अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

 

यह अभियान जिले के हॉट-बाजारों, स्कूलों और कॉलेजों में निरंतर चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके और सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। बेमेतरा पुलिस का यह प्रयास जनहित में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें कानूनी जानकारी भी उपलब्ध करा रहा है, जिससे जिले की सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सके। सडक दुर्घटनाओें को कम किया जा सके।

TrackCGNews आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाता है। यहां आपको ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल जैसी विभिन्न श्रेणियों में छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी अपडेट मिलती है — सबसे पहले और सबसे सटीक! 📰✨

 

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media

You cannot copy content of this page