पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी पर अजय सिंह का पलटवार,  मेरी छवि पर बोलने से पहले खुद अपने गिरेबान में झांकें

Follow

[published_date_time]

बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ

पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी के हालिया बयान पर समाजसेवी अजय सिंह ने कड़ा पलटवार किया है। अजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि उन्हें समाजसेवा का प्रमाण पत्र बसंत राव से लेने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बसंत राव जिस क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे, वहां सड़क निर्माण के लिए आई राशि में गड़बड़ी की गई थी।

अजय सिंह ने कहा मेरी छवि बीजापुर की जनता भली-भांति जानती है। सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार करने वाला व्यक्ति आज मेरी निष्ठा और सेवा भावना पर सवाल उठा रहा है। लिंगापुर सीसी सड़क की राशि हड़पने का मामला मैंने उजागर किया था, जिसके बाद बसंत राव को मजबूरन सड़क बनानी पड़ी।

उन्होंने आगे कहा कि बसंत राव ने प्रेस विज्ञप्ति में जिनके नाम का उल्लेख कर कार्रवाई की चुनौती दी है, उनके खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत बसंत राव में खुद क्यों नहीं है। मैं कभी सत्ता में नहीं रहा, जबकि सत्ता से बेदखल आप हुए हैं। जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह बयानबाजी की जा रही है अजय सिंह ने कहा।

अजय सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बसंत राव ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है, जिसे कलेक्टर के आदेश पर निरस्त किया जा चुका है, लेकिन अभी तक जमीन खाली नहीं की गई है। उन्होंने कहा अगर उनमें जरा भी नैतिकता है, तो शासन के आदेश का सम्मान करते हुए जमीन तुरंत खाली करें और ईमानदार जनप्रतिनिधि होने का परिचय दें।

अजय सिंह ने अंत में कहा कि बसंत राव बौखलाहट में बयानबाजी कर सत्यता को दबाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे जनहित के मुद्दों पर बोलते रहेंगे।

TrackCGNews आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाता है। यहां आपको ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल जैसी विभिन्न श्रेणियों में छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी अपडेट मिलती है — सबसे पहले और सबसे सटीक! 📰✨

 

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media

You cannot copy content of this page