भोपालपटनम ट्रैक सीजी न्यूज रिपोर्ट ज़रखान छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर एक बार फिर से नेशनल हाइवे 163 पर यातायात थम गया है। तेकलगुडा नाला पुलिया पर गोदावरी नदी का जलस्तर गुरुवार देर रात अचानक बढ़ गया। पानी करीब चार फीट तक पहुंचने से सड़क पर बहाव तेज हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। इसका असर सीधे बॉर्डर इलाके में पड़ा। टेकूलगुडेम के पास नाले में पानी भरते ही ट्रकों और बसों की कतार लंबी हो गई। सफर कर रहे यात्रियों को रात भर सड़क पर ही इंतजार करना पड़ा।ग्रामीणों ने बताया कि पानी इतनी तेजी से चढ़ा कि लोग संभल भी नहीं पाए। कई वाहन सवारों को वापस लौटना पड़ा। इस सीजन में तीसरी बार पानी चढ़ा है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जो रोज़गार या इलाज के लिए बॉर्डर पार करते हैं।
बीजापुर तेलंगाना में फिर थमे हाईवे के पहिए, गोदावरी नदी बनी बाधा।
Follow
[published_date_time]
