बेमेतरा (ट्रैक सीजी)।
पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा पुलिस को आधुनिक और सक्षम बनाने के उद्देश्य से बेमेतरा पुलिस को 02 नई बोलेरो वाहन प्रदाय की गई। शुक्रवार को रक्षित केन्द्र बेमेतरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री रामकृष्ण साहू (IPS) ने इन दोनों वाहनों की पूजा-अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नई बोलेरो गाड़ियों को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, सायबर सेल बेमेतरा, थाना चंदनू और पुलिस चौकी देवकर को प्रदान किया गया। इस पहल से जिले की पुलिस व्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी।
इस अवसर पर एसएसपी श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि नए वाहनों के मिलने से आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई संभव होगी, गश्त व्यवस्था सुदृढ़ होगी और अपराध नियंत्रण की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि इन वाहनों से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पुलिस की पहुंच और अधिक प्रभावी होगी।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की, रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण खलखो, एमटीओ शाखा प्रभारी सउनि माधव सिंह, प्रधान आरक्षक कन्हैयालाल शर्मा, खुबचंद बघेल, पंकज सिंह राजपूत सहित अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।