बेमेतरा में खुलेआम शराबखोरी पर लगाम, आबकारी और माईनर एक्ट के तहत बेमेतरा पुलिस की दोहरी कार्रवाई, कुल आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

Follow

[published_date_time]

 

बेमेतरा, 21 जुलाई 2025 – बेमेतरा जिले में कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन में पुलिस द्वारा शनिवार को एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें जहां दो लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने के जुर्म में पकड़े गए, वहीं छह लोगों पर माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

थाना नवागढ़ और खम्हरिया की पुलिस टीमों ने विजय सोनी (45 वर्ष, निवासी पड़कीडीह) और जसपाल सिन्हा (36 वर्ष, निवासी सैगोना) को सार्वजनिक स्थल पर शराब सेवन करते और दूसरों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराते पकड़ा। दोनों पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 36(च) एवं 36(सी) के तहत कार्रवाई हुई।

इसके साथ ही थाना बेरला और परपोड़ी में माईनर एक्ट के अंतर्गत चार प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें कुल छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन पर भारतीय न्यायक प्रक्रिया संहिता की धारा 170, 126 और 135(3) के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

अवैध शराब, नशीली वस्तुओं और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने की यह मुहिम जिले में लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि आमजन के हित में कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।

TrackCGNews आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाता है। यहां आपको ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल जैसी विभिन्न श्रेणियों में छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी अपडेट मिलती है — सबसे पहले और सबसे सटीक! 📰✨

 

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media

You cannot copy content of this page