बेमेतरा जिले के बेरला थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 19 पौवा देशी मसाला शराब बरामद की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन में की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, 4 जुलाई को थाना बेरला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अपने मोटरसाइकिल की डिग्गी में अवैध रूप से शराब रखकर बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चंडी मंदिर के पास बेरला-पतोरा मार्ग पर घेराबंदी कर आरोपी प्रीतम गायकवाड (उम्र 28 वर्ष, निवासी पतोरा) को धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपी के पास से 3,420 मिलीलीटर देशी मसाला शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,900/- है, के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल (CG 07 L 2429) जिसकी कीमत ₹10,000/- आँकी गई है, बरामद की। कुल जप्त सामान की कीमत ₹11,900/- बताई गई है।
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(ख) के तहत मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, प्रधान आरक्षक दीनानाथ सिन्हा, आरक्षक संदीप गायकवाड एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।