बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से भोपालपटनम नगर में भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। क्रिकेट मिनी स्टेडियम से तीमेड तक निकली इस रैली में अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस बल, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान प्रतिभागियों के हाथों में तिरंगा लहराता रहा और पूरे मार्ग में “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” के नारों से वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
तीमेड ग्राम पंचायत में ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर एवं तिलक लगाकर रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह कार्यक्रम देशभक्ति की भावना को प्रबल करने और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा । इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सरिता कुडेम, उपध्यक्ष नीलम गणपत, टी. गोवर्धन, साईं कुमार चेट्टी,नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष बोरे, एसडीएम यशवंत नाग, तहसीलदार लक्ष्मण कुमार राठिया, थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े, जनपद पंचायत सीईओ सुरेश कुमार देवांगन, बीईओ पी. नागेंद्र, मंडल सयोजक नन्द कुमार मारकोंडा, अनकारी सुधाकर व बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागिक उपस्थित रहे।