बेमेतरा ।
जिला बेमेतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। निवेशकों को “रकम दोगुनी करने” का सपना दिखाकर करोड़ों की ठगी करने वाले पी.ए.सी.एल. लिमिटेड कंपनी के फरार डायरेक्टर नरेन्द्र सिंह मेहता (68 वर्ष, निवासी रूपनगर, पंजाब) को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीते कई सालों से फरार चल रहा था।
प्रार्थी योगेन्द्र साहू व अन्य निवेशकों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कंपनी के संचालक सुखदेव सिंह, गुरमीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, निर्मल सिंह भंगु, सुब्रत भट्टाचार्य, सिकंदर सिंह ढिल्लन समेत अन्य लोगों ने एजेंटों के माध्यम से निवेशकों से भारी रकम जमा करवाई। कंपनी ने रकम दोगुनी करने का लालच दिया, लेकिन अचानक कंपनी बंद कर सभी फरार हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन पर गठित विशेष टीम ने आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बेमेतरा लाया। आज थाना बेरला में आरोपी की औपचारिक गिरफ्तारी की गई।
इस कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना बेरला प्रभारी कृष्णकांत सिंह, उप निरीक्षक राकेश साहू, सहायक उप निरीक्षक संतोष धुर्वे, दिनेश चंद शर्मा समेत पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस का कहना है कि मामले के अन्य फरार डायरेक्टरों और आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही ठगी की इस बड़ी साजिश की पूरी परतें खोली जाएंगी।