बेमेतरा,
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने अपने निवास पर परिवार की बहनों के साथ इस पर्व को पारंपरिक उत्साह और स्नेहपूर्ण माहौल में मनाया। बहनों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर उनके हाथों पर रक्षा सूत्र बांधा और उनके सुख, समृद्धि एवं दीर्घायु की कामना की।
रक्षाबंधन के अवसर पर परिवार और स्नेह का गहरा भाव देखने को मिला। दीपेश साहू ने उन्हें उपहार स्वरूप अपनी शुभकामनाएँ और स्नेह भेंट किया। इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने अपने भावनात्मक सम्बोधन में कहा रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे भारतीय संस्कारों की आत्मा है, जिसमें बहन अपने भाई की लंबी उम्र और सुरक्षा की कामना करती है, और भाई अपनी बहन की रक्षा, सम्मान और खुशियों का वचन देता है। यह त्योहार हमें रिश्तों के मूल्य और परिवार के महत्व की याद दिलाता है। मेरे लिए यह दिन बेहद खास है क्योंकि यह मुझे मेरे बचपन की यादों से जोड़ देता है – जब राखी बांधते समय बहन की आंखों में प्यार और विश्वास की चमक देखता था। आज भी वही भावनाएँ उतनी ही गहरी और सच्ची हैं। मैं अपनी सभी बहनों को आश्वस्त करता हूँ कि उनके मान-सम्मान और सुरक्षा के लिए मैं हमेशा दृढ़ संकल्पित रहूँगा।मैं अपने क्षेत्र की सभी बहनों को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ और यह विश्वास दिलाता हूँ कि उनके अधिकार, सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए मैं सदैव तत्पर रहूँगा।”
कार्यक्रम में सादगी, भाई-बहन के मधुर रिश्ते की मिठास और पारिवारिक स्नेह का अद्भुत संगम देखने को मिला। विधायक दीपेश साहू का यह पारिवारिक उत्सव सामाजिक सद्भाव और भारतीय परंपराओं के संरक्षण का सुंदर उदाहरण बना।