रक्षित केन्द्र बेमेतरा में पुलिस-मीडिया दीपावली मिलन समारोह का आयोजन

Follow

[published_date_time]

बेमेतरा (ट्रैक सीजी/हेमंत सिन्हा)।

रक्षित केंद्र बेमेतरा (पुलिस लाइन) स्थित ऑफिसर्स मेस परिसर में शनिवार को दीपावली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार झा तथा डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य पुलिस और मीडिया के बीच समन्वय, सहयोग एवं सौहार्द को सुदृढ़ करना रहा।

 

कार्यक्रम की शुरुआत एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू द्वारा दीपावली की शुभकामनाएं देने के साथ हुई। उन्होंने कहा कि दीपावली जैसे पर्व समाज में आपसी भाईचारे, विश्वास और सौहार्द की भावना को प्रबल करते हैं।

 

एसएसपी श्री साहू ने बताया कि जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत हमर पुलिस हमर बजार एवं हमर पुलिस हमर गांव जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। बाल सुरक्षा पर आधारित अभिव्यक्ति अभियान, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति, साइबर अपराध जागरूकता तथा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम हाट-बाजारों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, सामाजिक संगठनों एवं आवासीय कॉलोनियों में निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।

 

कार्यक्रम के समापन अवसर पर एसएसपी श्री साहू ने उपस्थित सभी पत्रकारों, अधिकारी-कर्मचारियों और जिलेवासियों को धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं — समाज का आईना, जो सकारात्मक समाचारों के माध्यम से जनमानस तक सही संदेश पहुंचाने का कार्य करते हैं। उन्होंने पुलिस-मीडिया सहयोग के लिए सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

 

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों ने बेमेतरा पुलिस द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए, जिससे पुलिस और मीडिया के बीच संवाद एवं सहयोग और मजबूत हो सके।

 

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, डीएसपी श्रीमती संतोषी ग्रेस, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो सहित श्रमजीवी पत्रकार संघ, सिटी प्रेस क्लब, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कल्याण संघ के सदस्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

TrackCGNews आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाता है। यहां आपको ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल जैसी विभिन्न श्रेणियों में छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी अपडेट मिलती है — सबसे पहले और सबसे सटीक! 📰✨

 

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media

You cannot copy content of this page