नवागढ़ (ट्रैक सीजी/हेमंत सिन्हा)।
लालपुर स्कूल में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ के निर्देशानुसार नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटई के नेत्र सहायक श्री अजीत कुमार कुर्रे द्वारा सभी छात्रों की आंखों की जांच की गई।
उन्होंने बच्चों को आंखों की बीमारियों से बचाव और देखभाल के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि आंखों की सुरक्षा के लिए नियमित रूप से हाथों की सफाई करें, धूप में निकलते समय सनग्लास का प्रयोग करें, धूल, धुआं और तेज रोशनी से आंखों को बचाएं। साथ ही संतुलित आहार लेने, पोषक तत्वों का सेवन करने, धूम्रपान से बचने और समय-समय पर नेत्र परीक्षण कराने की सलाह दी। बच्चों को यह भी समझाया गया कि संक्रमण से बचने के लिए कभी भी दूसरों के साथ चश्मा, तौलिया या आई मेकअप साझा न करें।
कार्यक्रम के दौरान संकुल समन्वयक श्री सतीश कुमार कुर्रे, प्रधानपाठक रामायण मनहरे, बृजपाल सिंह डाहिरे, शिक्षक श्री घनश्याम प्रसाद साहू, श्री मोतीराम पात्रे और शान्त कुमार पटेल भी उपस्थित रहे।