नवागढ़। शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नवभारत साक्षरता के तहत विद्यार्थियों और शिक्षकों को उल्लास शपथ दिलाई गई।
शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने मिलकर शिक्षा के अधिकार और साक्षरता के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से साक्षरता रैली भी निकाली। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न नारे लगाए —
“दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे।”
“शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है।”
“साक्षरता हमें जगाती है, शोषण से बचाती है।”
“हर बच्चे का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है।”
“पढ़ेंगे-पढ़ाएंगे, साक्षर समाज बनाएंगे।”
“बहुत हुआ अब चूल्हा-चौका, बेटियों को दो अब पढ़ाई का मौका।”
गली-मोहल्लों, चौक-चौराहों पर विद्यार्थियों ने जागरूकता फैलाते हुए साक्षरता अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रधान पाठक रामायण मनहरे, शिक्षक बृजपाल सिंह डाहिरे, घनश्याम प्रसाद साहू, मोतीराम पात्रे, शान्त कुमार पटेल, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र बंजारे, पलक समुदाय से गोविंद कुर्रे, सुरेंद्र नवरंग, कमल बांधे, देवकांत कुर्रे, दीपक कुर्रे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।