बेमेतरा :- बेमेतरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 03 में आज विकास की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। जिसमे विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे l यह सड़क पुसैया साहू के घर से घनश्याम चंद्राकर के घर तक बनेगी, जिसकी लागत राशि लगभग ₹7.95 लाख की है स्थानीय नागरिकों ने विधायक श्री साहू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क निर्माण कार्य न केवल आवागमन को सहज बनाएगा, बल्कि बेमेतरा नगर के समग्र विकास में एक नई शुरुआत साबित होगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री दीपेश साहू ने कहा कि –बेमेतरा नगर का सतत विकास ही मेरा संकल्प है। आज वार्ड क्रमांक 03 में सीसी रोड निर्माण कार्य की शुरुआत हुई है। इस सड़क से नागरिकों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी और व्यापार, शिक्षा एवं सामाजिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।”उन्होंने आगे कहा कि –हमारी प्राथमिकता है कि नगर के हर वार्ड में सीसी रोड, नाली, पेयजल और रोशनी जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध हों। विकास केवल कागजों पर नहीं बल्कि धरातल पर दिखना चाहिए। यह सड़क निर्माण कार्य उसी दिशा में उठाया गया ठोस कदम है।”साहू ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का सहयोग और विश्वास ही मेरी ताकत है। आपके समर्थन से हम बेमेतरा को एक आदर्श नगर बनाने के लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ रहे हैं।”
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पार्षद पंचू साहू, विकाश तम्बोली गौरव साहू, रोशन दत्ता , रेवा राम निषाद, ओमेश्वरी साहू ,दीनानाथ साहू सहित भाजपा कार्यकर्त्ता वार्डवासी उपस्थित रहे l