नवागढ़।आबकारी विभाग की उड़न दस्ते की टीम ने रविवार को नवागढ़ कम्पोजिट मदिरा दुकान पर दबिश देकर शराब में मिलावट का बड़ा मामला उजागर किया। कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से सात पेटी देशी शराब जब्त की, जिसमें 336 पाव शराब का नमूना जांच में 50 यूपी की जगह 68.9 पाया गया।
अमानक पाए जाने पर आबकारी विभाग ने दुकान के नौ कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 38 (क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से दुकान में शराब में मिलावट की शिकायतें मिल रही थीं। विभाग की टीम को संदेह था कि दुकानों में अवैध तरीके से गुणवत्ता से छेड़छाड़ की जा रही है। इस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टीम ने कार्रवाई की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नवागढ़ और आसपास के क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री लंबे समय से की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दुकान में मिलावटी शराब बेची जा रही थी, जिससे लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था।
पूर्व विधायक व संसदीय सचिव ने भी मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, ताकि शराब माफिया और अवैध कारोबार में शामिल सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।