बेमेतरा (ट्रैक सीजी/हेमंत सिन्हा)।
छत्तीसगढ़ राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू राम निषाद ने सोमवार को जिला कार्यालय के दिशासभा कक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों और सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभागवार लक्ष्यों, कार्य योजनाओं और योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी ली।
श्री निषाद ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु संचालित सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक सुनिश्चित रूप से पहुँचना चाहिए। शासन की मंशा समाज की अंतिम पंक्ति तक योजनाओं को पहुँचाकर प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है ताकि सभी नागरिक सुखमय जीवन यापन कर सकें। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग का प्रमुख उद्देश्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की निगरानी करना और उनमें आ रही बाधाओं को दूर करना है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं, वहीं छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों — अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाएं और किसान — के उत्थान, विकास और कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
श्री निषाद ने कहा कि “जब जिला विकसित होगा, तब राष्ट्र भी समृद्ध होगा” — इस अवधारणा को ध्यान में रखकर सभी अधिकारी ‘विजन छत्तीसगढ़ 2047’ के लक्ष्यों की प्राप्ति में अपनी भूमिका संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि विकसित भारत, सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में सभी अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
बैठक में आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें योजनाओं से लाभांवित करें तथा योजनाओं की जानकारी जनसमुदाय तक व्यापक रूप से पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में योजनाओं से वंचित नागरिकों तक पहुँच बनाना प्रशासन की जिम्मेदारी है, जिससे वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें।
इस अवसर पर आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांति वर्मा ने भी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य और भावना से अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया है, उसकी पूर्ति के लिए सभी अधिकारी समर्पित भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना, उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना और समग्र विकास सुनिश्चित करना सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के सपनों को साकार करने की दिशा में सभी अधिकारी सद्भावना और समर्पण के साथ कार्य करें ।
बैठक में आयोग के सचिव श्री संकल्प साहू, श्री मिश्रा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता पदमाकर, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज सहित सर्व एसडीएम एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। यह बैठक न केवल योजनाओं की समीक्षा का माध्यम बनी, बल्कि अधिकारियों के लिए समाज के वंचित वर्गों के कल्याण हेतु संवेदनशील और जिम्मेदार दृष्टिकोण अपनाने का प्रेरणास्रोत भी बनी।
