*सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण मासूम आदिवासी की हो रही है निर्मम हत्याएं- सीपीआई*
*सवाल फिर वही की कब तक मासूम आदिवासी युवा मारे जाते रहेंगे इन हत्याओं का जिम्मेदार कौन ? – कमलेश झाड़ी*
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
बीजापुर _कमलेश झाड़ी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपने बयान में कहा कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन कहे जाने वाली सरकार है और सरकार के मंत्री दावा कर रहे हैं की जल्द ही बस्तर संभाग से नक्सलियों का उन्मूलन और सफाया होगा! वहीं दूसरी ओर जब जब भाजपा सरकार के मंत्रियों का बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में दौरा होता है, तो इसी समय कोई न कोई मासूम आदिवासी मारा जाता है आखिर ऐसा क्यों ?
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के जिला सचिव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए है कि नक्सलियों के उन्मूलन और विकास करने के नाम पर भाजपा सरकार बस्तर के बेशकीमती खनिज संपदा, वन संपदा और बस्तर के जल, जंगल और जमीनों को बड़े उद्योगपतियों को देने और उन्हें लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से काम कर रही है और आदिवासियों का ही उन्मूलन कर रही है। सीपीआई नेता कमलेश झाड़ी अपने प्रेस बयान में यह भी कहा कि बस्तर संभाग में लगातार हो रहे मासूम और निर्दोष आदिवासी युवाओं की निर्मम हत्याओ का यदि कोई जिम्मेदार है तो वह केवल भाजपा की सरकार और उसकी आदिवासी विरोधी नीतियां है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार में बस्तर की जल जंगल जमीन और आदिवासी संस्कृति खतरे में है।
