बेमेतरा (ट्रैक सीजी/हेमंत सिन्हा)।
बेमेतरा तहसील में साहू समाज का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस सामाजिक चुनाव में कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे। मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्राम खिलोरा निवासी रोहित साहू को बेमेतरा तहसील साहू संघ का अध्यक्ष चुना गया।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद समाज के वरिष्ठों, युवाओं और समर्थकों ने रोहित साहू को फूल-मालाओं से स्वागत कर बधाई दी। समाज के सदस्यों ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत होगा और समाज में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलेगा।
