बेमेतरा (ट्रैक सीजी)। बीरमपुर कांड मामले में सीबीआई की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बेमेतरा जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि सीबीआई की रिपोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिरमपुर की घटना राजनीतिक नहीं थी, बल्कि दो व्यक्तियों के बीच की सामान्य झड़प थी।
उपाध्याय ने राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 8 अप्रैल 2023 को बीरमपुर में हुई घटना को भाजपा ने राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने इस प्रकरण को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश कर प्रदेश की शांति भंग करने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस पहले से ही कह रही थी कि यह दो बच्चों की आपसी लड़ाई थी, जिसे भाजपा ने समाजों के बीच टकराव में बदल दिया। चुनावी लाभ के लिए जनता को गुमराह किया गया।”
उपाध्याय ने आगे कहा कि सीबीआई रिपोर्ट ने भाजपा के षड्यंत्र की पोल खोल दी है और अब भाजपा नेताओं को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
पूर्व विधायक ने कहा कि तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान डिप्टी सीएम अरुण साव को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने विकास और जनहित के कार्यों पर फोकस किया, यहां तक कि कोरोना काल में भी जनता के लिए काम किया और किसी को भूखा नहीं सोने दिया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष आशीष छाबड़ा, पूर्व अध्यक्ष अवनीश राघव, जिला पंचायत सदस्य शशि प्रभा गायकवाड़, हरीश साहू, माधुरी रवि परगनिहा, सुरेंद्र तिवारी, विजय बघेल सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
