बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
थाना कोतवाली बीजापुर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए CMS Info System Ltd. में कार्यरत कैश कलेक्शन एजेंट लखेश्वर मांझी पिता जयसिंह मांझी, उम्र 23 वर्ष को गबन के गंभीर आरोप में हिरासत में लिया गया है।*
आरोपी द्वारा जून एवं जुलाई 2025 माह में डेलिवरी कंपनी से कैश कलेक्शन के उपरांत ₹41,23,054/- की राशि को कंपनी के खाते में जमा न कर स्वेछा से निजी कार्यों में खर्च करना स्वीकार किया गया।*
रिपोर्ट प्राप्त होते ही थाना बीजापुर द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने गबन की बात स्वीकार की।*
आरोपी के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।*