5 महीने से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार, बेमेतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 

बेमेतरा (ट्रैक सीजी)।
पुलिस चौकी संबलपुर क्षेत्र में हुए एक गंभीर आपराधिक प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को बेमेतरा पुलिस ने बिलासपुर पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देश पर की गई।

आरोपी सोहन राजपूत (वर्मा), निवासी ग्राम सोनपुरी, चौकी संबलपुर, पर फरवरी माह में एक नाबालिग लड़की की हत्या का आरोप है। प्रार्थी अजय राजपूत ने 17 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि खेत से लौटते समय उसकी पुत्री लापता हो गई थी, जिसे खोजबीन के बाद धान के खेत में मृत अवस्था में पाया गया। मामले में मर्ग क्रमांक 09/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच में अपराध की पुष्टि होने पर धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 40/2025 पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी घटना के बाद से फरार था और लगातार प्रयासों के बावजूद पकड़ में नहीं आ रहा था। न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। उसकी संपत्ति की जानकारी हेतु तहसीलदार नवागढ़ से विवरण भी प्राप्त किया गया। गिरफ्तारी पर पहले 5,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 30,000 रुपए कर दिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज तिर्की व श्री विनय कुमार, निरीक्षक श्री चंद्रदेव वर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। टीम ने लगातार प्रचार-प्रसार और निगरानी जारी रखी। आरोपी के बिलासपुर में देखे जाने की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली बिलासपुर और संबलपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में सहयोग देने वाले सूचनाकर्ता, अधिकारी व कर्मचारियों को 30,000 रुपए की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Comment