बेमेतरा (ट्रैक सीजी/हेमंत सिन्हा) – जिला मुख्यालय बेमेतरा में रविवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे शहर को हिला दिया। रतन टॉकीज के पास स्थित लीना फोटो स्टूडियो (सीएससी सेंटर) में संचालक के नाबालिग पुत्र पर अज्ञात नकाबपोश ने मिर्ची पाउडर फेंककर जानलेवा हमला किया और लूटपाट की कोशिश की। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पहले से रैकी, फिर हमला
वीडियो फुटेज और जानकारी के अनुसार, आरोपी पीड़ित की गतिविधियों पर पहले से नजर रखे हुए था। मौका पाते ही उसने पीड़ित की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित रौनित चौहान के पिता ने बताया कि आरोपी करिश्मा बंजारे, निवासी खरोरा (रायपुर), सिविल कोर्ट में बाबू (स्टेनो) के पद पर पदस्थ है। वह हथौड़ी और ब्लेड जैसे हथियार भी लेकर आया था, जिससे उसकी मंशा गंभीर थी।
लोगों ने दबोचा, हथियार बरामद
हमले के दौरान रौनित किसी तरह बचकर बाहर निकला और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने तत्काल आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। तलाशी में आरोपी के पास से हथियार बरामद हुए। गनीमत रही कि पीड़ित गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
पुलिस कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी को हिरासत में लिया। शुरुआती जांच में मामूली धाराओं में अपराध दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में पीड़ित के पिता राजेश चौहान के रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर धारा 296, 351(3), 115(2) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।