स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर 32वां स्थान एवं जीएफसी के तहत 3 स्टार का सम्मान

Follow

[published_date_time]

शिवरीनारायण (ट्रैक सीजी/सूरज भारती):- दिनांक 12 अगस्त 2025 को बिलासपुर के बाहरपुर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं माननीय उपमुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री श्री अरुण साव जी के करकमलों से नगर पंचायत शिवरीनारायण को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में छोटे नगरीय निकाय श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर 32वां स्थान एवं जीएफसी के अंतर्गत 3 स्टार प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

 

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 का आयोजन फरवरी और मार्च 2025 में हुआ था, जिसमें अपनी पदस्थापना के दौरान तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश कुमार साहू द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में कई अभिनव पहल एवं प्रभावी निर्णय लिए गए, जिनसे शिवरीनारायण ने उल्लेखनीय प्रगति हासिल की।

 

स्वच्छता में क्रांतिकारी सुधार: टाइमिंग, रोस्टर और रियल टाइम समाधान

 

शिवरीनारायण धार्मिक एवं पर्यटन क्षेत्र होने के कारण प्रतिदिन भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। फ्लोटिंग पॉपुलेशन अधिक होने से सफाई व्यवस्था बड़ी चुनौती थी। विशेषकर मंदिर, घाट एवं चौपाटी क्षेत्रों में त्योहारों के समय अत्यधिक भीड़ के कारण त्वरित सफाई आवश्यक होती थी।

 

सीएमओ श्री साहू ने स्मार्ट तरीके से टाइमिंग एवं रोस्टर प्रणाली लागू की

 

पुस्तकालय, गौठान और गार्डन जैसे क्षेत्रों से अधिशेष कर्मचारियों को सफाई कार्य में पुनः नियुक्त किया गया।

 

वार्ड पार्षदों के निर्देशानुसार प्रतिदिन विभिन्न वार्डों में सफाई दल की तैनाती की गई, जिससे सफाई शिकायतों में 95% तक कमी आई।

 

रामघाट, बाबाघाट, मेला मैदान एवं चौपाटी में दिनभर 3-3 सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई, जिससे ये स्थल हमेशा स्वच्छ रहे।

 

आपात स्थिति (चौराहों की सफाई, आवारा पशु मृत शरीर हटाना आदि) के लिए विशेष सफाई टीम एवं जेसीबी तैनात की गई।

 

सतत एवं वैज्ञानिक अपशिष्ट प्रबंधन

 

डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं सोर्स सेग्रीगेशन को प्रभावी रूप से लागू किया गया।

 

एसएलआरएम सेंटर का संचालन व्यवस्थित किया गया, जिसमें सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग निपटान किया जाता है।

कंपोस्ट सेंटर में गीले कचरे से खाद तैयार कर स्थानीय उपयोग हेतु उपलब्ध कराई गई।

शासन के निर्देशानुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की अन्य सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण रूप से संचालित की गईं।

नगर पंचायत शिवरीनारायण की यह उपलब्धि न केवल सफाई व्यवस्था में उत्कृष्टता का प्रतीक है, बल्कि यह प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम भी है।

वर्तमान में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश साहू जी का स्थानांतरण नगर पंचायत सरसीवा में हुआ है साहू जी का कहना है कि वे अपने पदस्थापना के पश्चात सरसीवा को अगले स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में विशिष्ट स्थान प्राप्त करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस हेतु वहां के जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर भरपूर प्रयास करेंगे।

TrackCGNews आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाता है। यहां आपको ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल जैसी विभिन्न श्रेणियों में छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी अपडेट मिलती है — सबसे पहले और सबसे सटीक! 📰✨

 

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media

You cannot copy content of this page