बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ 29 अगस्त 2025/कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रजत महोत्सव अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, इस दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, कांता मसराम द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में बालिका सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार जिले के सभी विकासखण्डों के सभी स्कूलों और ग्राम पंचायत स्तर पर 15 सितम्बर तक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है, इस दौरान बालिकाओं को बाल अपराध, बाल विवाह, बाल श्रम, भ्रूण हत्या, लैंगिक अपराध एवं बाल शोषण बाल तस्करी जैसे मुद्दो पर जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान बालिकाओं को आत्मरक्षा व कानूनी अधिकारों की जानकारी दी जा रही है। 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं को लैंगिक अपराध से संरक्षण अधिनियम के तहत सुरक्षा प्रदान की गई है, बाल विवाह के दुष्परिणाम से भी अवगत कराया जा रहा है। भारत में बालिकाओं की स्थिति आकड़े व वस्तु स्थिति, जनसंख्या आंकड़े, शिक्षा, स्वास्थ्य, लिंगानुपात की जानकारी प्रदाय की जा रही है, साथ ही चुनौतियाँ व सकारात्मक बदलाव हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग, चॉईल्ड हेल्पलॉईन, सखी वन स्टॉप सेंटर, पुलिस विभाग की भूमिका की जानकारी दी जा रही है। चॉईल्ड हेल्पलॉईन नंबर 1098, महिला हेल्पलॉईन नंबर 181, आपातकॉलीन नंबर 112 की जानकारी प्रदाय किया जा रहा है। जिससे तत्काल लाभ प्राप्त किया जा सकता है, देखभाल वाले बच्चों के संबंध में एवं किसी भी प्रकार के आघात के कारण बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव के संबंध में जानकारी दिया जा रहा है, इसके साथ ही कानूनी व सुरक्षा प्रावधान व बच्चों एवं बालिकाओं के अधिकार के संबंध में मानवाधिकार, संवैधानिक प्रावधान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान, लैंगिक भेदभाव और सामाजिक मनोवृत्तियाँ, दहेज, बाल विवाह, पितृ सत्तात्मक सोच, भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा अधिनियम की जानकारी देते हुए बीजापुर जिले को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने हेतु सजग रहने की समझाइश देते हुए शपथ दिलाया जा रहा है। इस दौरान शीला भारद्वाज, सुनीता तामड़ी, आनंदमई मलिक, नवीन मिश्रा, नगीना लेखम, संदीप चिड़ेम, राजकुमार निषाद, अविनाश नायक, राजेश मण्डे, महेन्द्र कश्यप, महेन्द्र यादव, कुसुमलता, रंजिता कश्यप, पुष्पा कोरम, सतीष कुरसम द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
*रजत महोत्सव अंतर्गत बालिका सुरक्षा माह-बीजापुर में जागरूकता की अलख, स्कूलों में बेटियों को सुरक्षा का पाठ*
Follow
[published_date_time]
