बीजापुर 30 अगस्त 2025/राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बीजापुर में 29 नवंबर को जिला प्रशासन बीजापुर और खेल एवं युवा कल्याण विभाग बीजापुर द्वारा कबड्डी, वॉलीबॉल एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का गरिमामय आयोजन किया गया, जिसमें जिले के राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर के खिलाड़ियों ने भाग लिया यह आयोजन भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार 29 अगस्त 2025 को होना था कार्यक्रम की शुरुआत हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई। एजुकेशन सिटी , बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित इस भव्य समारोह में जिला के कलेक्टर संबित मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जिला पंचायत सीईओ नम्रता चौबे,नारायण प्रसाद गवेल जिला खेल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर विभिन्न खेलो काआयोजन हुआ जिसमें कबड्डी के खेल में नवीन कन्या स्कूल के खिलाड़ियों ने बाजी मारी और दूसरा स्थान बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने प्राप्त किया वही वॉलीबॉल खेल में प्रथम स्थान ग्राम पोंजेर के खिलाड़ियों ने हासिल किया तथा दूसरा स्थान गंगालूर की टीम ने बाजी मारी और तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के तीरंदाजों जा दबदबा बना रहा कबड्डी के संयोजक रविंद्र यादव , वॉलीबॉल के संयोजक भवानीचरण सामल तथा तीरंदाजी के संयोजक दुर्गेश प्रताप सिंह को दायित्व दिया गया था खेल के समापन समारोह में जिला के मुखिया कलेक्टर संबित मिश्रा द्वारा अलग अलग विधा में भाग लिए खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
Follow
[published_date_time]
