6 सितंबर को शिक्षक दिवस पर होगा भव्य सम्मान समारोह 44 वर्षों की परंपरा बरकरार, सेवानिवृत्त शिक्षकों व प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिलेगा सम्मान

Follow

[published_date_time]

बेमेतरा। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले में 6 सितंबर को कृषि उपज मंडी परिसर में भव्य 44वां शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक परंपरा के तहत गैरराजनैतिक रूप से हर वर्ष सेवानिवृत्त शिक्षकों और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया जाता है।

समिति के संरक्षक एवं स्थानीय विधायक दीपेश साहू ने बताया कि समारोह में बेमेतरा, बेरला, साजा और नवागढ़ विकासखंडों के शासकीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त शिक्षकों को साल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

इस वर्ष 150 सेवानिवृत्त शिक्षक और 88 प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित होंगे।

कक्षा 10वीं में जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिका, तथा कक्षा 12वीं में कला, वाणिज्य, विज्ञान, गणित और कृषि संकाय के टॉपर विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। समारोह में सेवानिवृत्त प्राध्यापकों का भी विशेष सम्मान होगा।

कार्यक्रम में होंगे विशेष अतिथि

समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री दयाल दास बघेल और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. विश्वेश्वर ठाकरे अति विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

तैयारियों का विधायक ने लिया जायजा

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विधायक दीपेश साहू ने शिक्षक सम्मान समिति और अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

बैठक में समिति सदस्य अविनाश तिवारी, रमन काबरा, प्रनिस चौबे, अवधेश पटेल, सुजीत शर्मा, अमीन पप्पू रवानी, राम खिलावन साहू, दिनेश साहू, एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी गेंदराम चतुर्वेदी, तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा, निलय पांडेय सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

TrackCGNews आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाता है। यहां आपको ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल जैसी विभिन्न श्रेणियों में छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी अपडेट मिलती है — सबसे पहले और सबसे सटीक! 📰✨

 

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media

You cannot copy content of this page