बेमेतरा (ट्रैक सीजी)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन और पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) की सतत मॉनिटरिंग में बेमेतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सायबर सेल और थाना नवागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने रास्ता रोककर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹65,800 की नगदी, तीन मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चाकू और बेल्ट बरामद किया है।
यह मामला 01 सितंबर 2025 का है, जब छेरकापुर निवासी मदन मनहर ने थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि उसने 26 अगस्त 2025 को भाठापारा में ₹87,774 में धान बेचा था और साथ ही कृषि कार्य के लिए ₹1,00,000 उधार लिया था। कुल ₹1,87,774 की राशि लेकर वह अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह बेलटुकरी मोड़ के पास पहुंचा, एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसका रास्ता रोक लिया। पहले संबलपुर का रास्ता पूछने के बहाने तीनों आरोपियों ने उसे रोका, फिर चाकू और बेल्ट दिखाकर डराया, धमकाया और मारपीट करते हुए उसके पास रखी पूरी रकम और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा और थाना प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। त्रिनयन एप के प्रभावी उपयोग और तकनीकी विश्लेषण की मदद से मुख्य आरोपी कोमल यदु को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों तोसन यदु और डिगेश्वर यदु के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों ने बताया कि लूटी गई रकम में से ₹35,000-₹35,000 आपस में बांटे थे, जबकि बाकी राशि और मोबाइल एक अन्य साथी के पास सुरक्षित रखे थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹20,800 नगद, तीन मोबाइल फोन जिसकी कीमत ₹15,000 है, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग ₹30,000 है, साथ ही पुराना चाकू और बेल्ट बरामद किया। कुल मिलाकर ₹65,800 की संपत्ति जब्त की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं — तोसन यदु (24 वर्ष), डिगेश्वर यदु (22 वर्ष) और कोमल यदु (19 वर्ष), तीनों निवासी रोहरा, थाना भाठापारा ग्रामीण, जिला बलौदाबाजार। तीनों को 06 सितंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर 07 सितंबर 2025 को न्यायालय में पेश किया गया। वहीं, प्रकरण में एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।
इस पूरी कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी अलील चंद, सउनि रघुवीर सिंह, जितेंद्र कश्यप, गोपाल ध्रुव, अजय बंजारे, लोकेश सिंह, मोहित चेलक, नुरेश वर्मा, रेखन साहू, विनोद सिंह, जयकिशन साहू, मोतीलाल जासवाल, ओकार निर्मलकर, राहुल दुबे, राजेंद्र साहू, रविकांत चंद्रवंशी, भूपेंद्र चंद्रवंशी, जितेंद्र धनकर और थाना नवागढ़ के अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।