गैरकानूनी शराब पर कसा शिकंजा, 5.40 लीटर मदिरा जब्त – आरोपी सलाखों के पीछे

Follow

[published_date_time]

बेमेतरा (ट्रैक सीजी)।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी डॉ. पलक नंद तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी विक्रम आनंद के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त बेमेतरा द्वारा अवैध मदिरा धारण एवं विक्रय के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर जिया वार्ड क्रमांक-05 में आरोपी मोरध्वज वर्मा (35 वर्ष) पिता पुनीत वर्मा, जाति कुर्मी निवासी जिया, थाना बेमेतरा के रिहायशी मकान में दबिश दी गई। तलाशी के दौरान मौके पर 30 नग पाव मदिरा (15 नग पाव देसी मसाला, 05 नग पाव देसी प्लेन, 07 नग पाव विदेशी जिप्सी एवं 03 नग पाव व्हाइट मिसचीफ विदेशी मदिरा) कुल 5.40 बल्क लीटर शराब बरामद हुई, जिसका बाजार मूल्य लगभग 3400 रुपए आंका गया। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) एवं 34(1)(ख) (गैर जमानती प्रकरण) के तहत विधिवत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

इसके अतिरिक्त वृत्त-बेमेतरा की अन्य कार्यवाहियों में धारा 34(1)(ख) के तहत तीन प्रकरण दर्ज किए गए। पहले प्रकरण में 16 नग पाव मसाला (2.88 लीटर) बाजार मूल्य 1600 रुपए, दूसरे में 07 नग पाव बाम्बे टू गोवा (1.26 लीटर) बाजार मूल्य 840 रुपए तथा तीसरे में 25 नग पाव मसाला (4.5 लीटर) बाजार मूल्य 2500 रुपए जब्त किए गए। इसी प्रकार अवैध अहाता संचालन पर भी धारा 36(सी) के तहत कार्रवाई की गई, जिसमें विभिन्न मात्रा में डी.एम.एम. एवं देसी प्लेन मदिरा कुल 3 लीटर से अधिक जब्त कर सील किया गया।

इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वीणा भंडारी, आरक्षक संतोष अहिरवार तथा वाहन चालक पूर्णानंद सोम का योगदान रहा। आबकारी विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध शराब के धारण, संग्रहन एवं विक्रय की सूचना तत्काल आबकारी उप निरीक्षक वृत्त बेमेतरा के दूरभाष क्रमांक 7803036415 पर दें, ताकि अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।

TrackCGNews आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाता है। यहां आपको ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल जैसी विभिन्न श्रेणियों में छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी अपडेट मिलती है — सबसे पहले और सबसे सटीक! 📰✨

 

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media

You cannot copy content of this page