बीजापुर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर दंतेश्वरी माई के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के बीच सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। एजुकेशन सिटी के पास पदयात्रियों के जत्थे को एक अनियंत्रित क्रेन ने कुचल दिया। हादसे में युवती साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती प्राची गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और श्रद्धालुओं में आक्रोश का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, क्रेन चालक नशे में धुत था और वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राची की हालत गंभीर बताई जा रही है।प्राची के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घर की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है। बेटी की गंभीर चोट और इलाज की जिम्मेदारी ने परिवार की परेशानी कई गुना बढ़ा दी है। मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक ओर साक्षी की असमय मौत ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है, वहीं दूसरी ओर प्राची की हालत ने परिवार को चिंता और बेबसी में घेर लिया है।कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस हृदयविदारक हादसे ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।