बेमेतराव। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (आईपीएस) के निर्देशन में बेमेतरा पुलिस द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना नवागढ़ पुलिस ने एक सट्टा प्रकरण में दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 4 जुलाई को थाना नवागढ़ स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकाश चंद जैन (65 वर्ष), निवासी बीचपारा नवागढ़ अपने घर के सामने लोगों से सट्टा खिलवा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहाँ आरोपी को विभिन्न अंकों पर रुपये का दांव लगवाते और सट्टा-पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹540 नगद, सट्टा-पट्टी एवं पेन बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद, प्रधान आरक्षक अजय बंजारे, आरक्षक राज आडिल, राजेन्द्र साहू सहित अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।