बेमेतरा |
गांव लेंजवारा बुचीडीह पारधी पारा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मामूली विवाद के बाद पत्नी ने अपने ही पति की जान ले ली। हत्या की यह वारदात पुलिस के लिए अंधे कत्ल की गुत्थी बन चुकी थी, लेकिन बेरला पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्यों और परंपरागत तरीकों से इस केस को सुलझा लिया।
दरअसल, रीना पारधी और उसका पति अभिषेक सिंह उर्फ बिहारी बीते कई वर्षों से साथ रह रहे थे। 6 जुलाई की रात दोनों खाना खाकर सो गए थे। लेकिन उसी रात, रीना अपने मायके पहुंची और रोते-बिलखते बताया कि किसी ने अभिषेक पर हमला कर दिया है और वह खून से लथपथ पड़ा है।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मामला बेहद संदिग्ध नजर आया। चुपचाप सोते पति की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई।
जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, संदेह की सुई खुद पत्नी पर घूमने लगी। पूछताछ में जब पुलिस ने रीना पर दबाव बनाया तो उसने जो बताया, वह चौंकाने वाला था। उसने कहा – “पति ने शराब पीकर गालियां दी, मुझे दीवार से धक्का मारा। गुस्से में आकर जब वह सो गया, तो मैंने हसिए से ताबड़तोड़ वार कर दिया।”
पुलिस ने रीना की निशानदेही पर घटनास्थल से हत्यारोपी हसिया, चांदी की चेन और अन्य सामान जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस मामले में बेरला थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह सहित पुलिस टीम की सतर्कता और सूझबूझ की खूब सराहना हो रही है। IGP रामगोपाल गर्ग व एसपी रामकृष्ण साहू स्वयं मामले की निगरानी कर रहे थे।