सेमरिया का पुल पहली ही बारिश में डूबा, भाटापारा मार्ग बंद — वर्षों से लंबित है नए पुल की मांग

Follow

[published_date_time]

 

बेमेतरा/नारायणपुर (ट्रैक सीजी)|
बरसात की शुरुआत होते ही शिवनाथ नदी ने एक बार फिर रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। शिवनाथ नदी और अन्य जलाशयों से छोड़े गए पानी के चलते भाटापारा मार्ग स्थित सेमरिया का 50 वर्षीय पुराना पुल पूरी तरह डूब गया है। इससे भाटापारा का सीधा सड़क संपर्क बिलासपुर, पथरिया, मारो, नारायणपुर, बैतलपुर, सरगांव, नवागढ़, बेमेतरा, पुटपुरा, अमलडीहा सहित सैकड़ों गांवों से पूरी तरह बाधित हो गया है।

पुल डूबने से क्षेत्रवासियों को अब भाटापारा जाने के लिए लंबा रास्ता नांदघाट होते हुए तय करना पड़ रहा है, जिससे यात्रा में न केवल अधिक समय लग रहा है बल्कि आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय नागरिक लंबे समय से इस जर्जर और निम्न स्तरीय पुल के स्थान पर एक उच्चस्तरीय नया पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार के पहले बजट में सेमरिया पुल के लिए उच्चस्तरीय पुल निर्माण का उल्लेख भी किया गया था, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं हो सकी है।

हर साल की तरह इस साल भी पहली बारिश में ही पुल के डूबने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। स्थानीय लोगों ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र अति शीघ्र सेमरिया में नया और उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए, ताकि वर्षा के समय बार-बार होने वाली इस परेशानी से स्थायी निजात मिल सके।

TrackCGNews आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचाता है। यहां आपको ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल जैसी विभिन्न श्रेणियों में छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी अपडेट मिलती है — सबसे पहले और सबसे सटीक! 📰✨

 

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media

You cannot copy content of this page