भाजपा वापसी की खबर पूर्णता असत्य – तेजराम चौलिक

बागबाहरा ट्रैक सीजी/प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के जिला सचिव तेजराम चौलिक ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा में वापसी नही की है और न ही किसी अन्य राजनीतिक पार्टी में शामिल हो रहे है। ज्ञात हो कि भाजपा महासमुन्द के द्वारा आयोजित कार्यक्रम जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंग जी भी शामिल हुए थे उस कार्यक्रम के विभिन्न फ्लेक्सो में तेजराम चौलिक का भी फोटो लगवाया गया था इस पर उन्होंने खंडन करते हुए कहा कि यह फोटो मेरी अनुमति के बगैर लगाई गई थी जिसकी जानकारी मुझे नही थी । और इस फ्लेक्स को सामने रख कर कुछ ओछी मानसिकता के लोगो के द्वारा मेरी छबि खराब करने के उद्देश्य से भाजपा वापसी कर लिए है करके सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो मे फैलाया जा रहा है । जो कि पूर्ण रूप से असत्य है । मैं वर्तमान में किसी भी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा नही हु ।