विज्ञान सेमिनार में कु अर्शी शेख जिला में प्रथम

पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/ विद्यार्थियों में वैज्ञानिक खोज एवं विश्लेषणात्मक प्रवृत्ति जागृत करने, उभरते वैज्ञानिकों को विचारों के आदान-प्रदान हेतु मंच उपलब्ध कराने, देश भर के विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करने हेतु प्रति वर्ष विद्यालयीन छात्रों के लिए राष्ट्रीय विज्ञान सेमीनार का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 23 सितंबर को जिला स्तरीय विज्ञान सेमीनार महासमुंद आयोजित कार्यक्रम में जिसका विषय:- सतत विकास के लिये विज्ञान चुनौतियाँ एवं संभावनाएँ पर शासकीय कन्या मिडिल अंग्रेजी माध्यम पिथौरा कक्षा 8 वीं बालिका ने पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, उक्त बालिका का चयन 30 सितंबर को आयोजित जोन स्तरीय विज्ञान सेमिनार रायपुर के लिये किया गया है
जिला स्तर पर चयनित होने पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री तरुण पाण्डेय, पार्षद राजू सिन्हा, ज्योतिष अग्रवाल, प्राचार्य ए.आर. बरिहा, वि.ख.शिक्षा अधिकारी के.के.ठाकुर, बी आर सी सी अतुल प्रधान, संकुल समन्वयक खगेश्वर डडसेना ,संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा के संचालक श्रीमती सीमा गौरव चन्द्राकर , हेमंत खुटे विज्ञान सभा पिथौरा प्र० पा० नरेश नायक विद्यालय के स्टाफ के.जोसफ, एम. कौर खनूजा, गुरुप्रीत कौर नामदेव , पुष्प लता चौधरी, दुलारिन पाण्डे, पुष्पकांत साहू, वेदेश्वर जोशी, प्रियंका सिन्हा ने बधाई दी है एवं जोन स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अग्रीम शुभकामनाएँ प्रेषित किये हैं।