बलौदा कॉलेज में जूनियर्स का किया गया वेलकम

सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/ डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा के वरिष्ठ छात्र छात्राओं (द्वितीय व तृतीय वर्ष) द्वारा प्रथम वर्ष के जूनियर्स के लिए फ्रेशर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना तथा छत्तीसगढ़ के राजगीत अरपा पैरी के धार गा कर किया। पुष्प गुच्छ व तिलक लगाकर नव प्रवेशी छात्र छात्राओं व प्राध्यापकों का स्वागत किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ बच्चों द्वारा अपने कनिष्ठों के मनोरंजन के लिए तरह तरह के भाषाओं में नृत्य व गीत प्रस्तुत किया जिसमें संबलपुरी डांस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।इस अवसर पर प्राचार्य अनिता पटेल ने नए बच्चों का कॉलेज में अभिनंदन करते हुए सुंदर गीत भी गाया। वरिष्ठ छात्रों द्वारा मिस्टर एंड मिस फर्स्ट ईयर क्रमशः अतुल एवं किरण सोना को दिया गया। फर्स्ट ईयर के छात्रों द्वारा स्मृति चिन्ह स्वरूप गमला सह पौधा कॉलेज को दिया गया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक गण किरण कुमारी,गजानन्द नायक, रमेश पटेल,एंजेला लकड़ा अतिथि व्याख्याता रितेश देवता,ऋतुराज भोई, माधुरी प्रधान,वासुदेव राणा,प्रेरणा प्रधान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छात्र शास्वत पाणिग्रही के निर्देशन में विजय बारीक , नीतू डडसेना एवं सुदेष्टा पटेल ने किया। अंत मे सभी छात्रों द्वारा बाराती डांस कर कार्यक्रम का आनन्द लिया गया।