स्वामी आत्मानंद विद्यालय मे पोस्टर कार्यक्रम आयोजित

बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बसना के श्रीमती दीपिका नाग व्याख्याता के मार्गदर्शन से कक्षा ग्यारहवी के बच्चों को दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले पत्रों का नमूना तैयार किया गया जिसमें कक्षा ग्यारहवी के बच्चे एप्प्लिकेशन, लेटर, नोटिश,ऐसे सिनप्सिस, समरी, नोट राइटिंग, पोस्टर राइटिंग का नमूना प्रदर्शन किये जो विद्यालय मे आकर्षक एवं ध्यान का केंद्र रहा।
प्राचार्य के.के.पुरोहित ने ग्यारहवी के चारों बच्चों प्रसन्न, सुखप्रीत, कमलेश, और मनीष को बधाई शुभकामनाये दिये।
तथा पोस्टर कार्यक्रम मे लक्ष्मण पटेल,योगेश कुमार बढाई ने सहयोग किया।यह जानकारी मिडिया प्रभारी योगेश कुमार बढाई ने दिया।