जन चौपाल में मिले 67 आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश

अम्बिकापुर ट्रैक सीजी
कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्रीमती तनुजा सलाम ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जन चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी। अपर कलेक्टर श्रीमती तनुजा सलाम ने जनचौपाल में मिले 67 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए ।
तहसील अम्बिकापुर के ग्राम मुड़ेसा निवासी दिव्यांग सहती अशोक राम राजवाड़े ने पेंशन व मोटाराइज ट्राइसिकल प्रदाय करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। अम्बिकापुर के मायापुर निवासी रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 13 सितंबर को अत्यधिक बारिश होने की वजह से मकान के पिछले हिस्से का दीवार गिर चुका है जिसके लिए उन्होंने सहायता राशि की मांग की है। बतौली निवासी श्रीमती तारामनी तिर्की ने बताया कि उनकी बेटी प्रतीक्षा नेहा रायपुर के स्वीयश नर्सिंग कॉलेज र में प्रथम वर्ष की पढाई कर रही है। कॉलेज प्रबंधन द्वारा सालभर का फीस 60-70 हजार बताया गया था लेकिन एक महीने पढ़ने के बाद 1 लाख 20 हजार मांगा जा रहा है। उन्होंने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण फीस जमा करने में असमर्थता जताते हुए किसी योजना के तहत सहायता करने हेतु निवेदन किया है। अपर कलेक्टर ने सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
जन चौपाल में एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।