RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 8:30 AM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 8:30 AM

तहसीलदार रामप्रसाद बघेल ने आकस्मिक दौरा कर विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली

तहसीलदार रामप्रसाद बघेल ने आकस्मिक दौरा कर विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली

You might also like

सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर /सरायपाली विधानसभा अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक
विद्यालय-दुर्गापाली में विगत दिनों बसना तहसीलदार रामप्रसाद बघेल ने आकस्मिक दौरा कर विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। जिसमें वे प्रत्येक कक्षा में गए व विद्यार्थियों से सीधे संवाद किये ,विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे।भूगोल, विज्ञान , अंग्रेजी के सवालों के जबाब से खुश हुए।
विद्यार्थियों को निरन्तर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किये ,विध्यार्थी जीवन मे सफलता प्राप्त कैसे करें ,इसके महत्वपूर्ण टिप्स भी दीये। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वे बस्तर के सुदूर अंचल से हैं व मेहनत व दृढ़ निश्चय से इस मुकाम को हासिल किया है,

अपने तहसील के मुखिया को अपने बीच पाकर विद्यार्थी बहुत खुश हुए,।
विद्यालय में पढ़ाई के स्तर व उचित प्रबंधन को देखकर प्राचार्य निमंकर पटेल को तहसीलदार ने शुभकामनाएं दी व सन्तुष्ट नजर आये।
उसी दिन राजस्व विभाग के द्वारा विद्यालय में विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्र बनाने के लिए शिविर आयोजित की गई व विद्यार्थियों के बचे हुए आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र बनाया गया ,जिसमे राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार साहू, व पटवारी छंदाचरण आचार्य , मनोज कुमार मन्नाडे ,गनेश डडसेना मौजूद रहे व 10-12 गांव के विद्यार्थी व ग्रामीण लाभान्वित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *