RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 8:36 AM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 8:36 AM

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की कोण्डागांव से दंतेवाड़ा तक धार्मिक पदयात्रा लगातार जारी

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की कोण्डागांव से दंतेवाड़ा तक धार्मिक पदयात्रा लगातार जारी

You might also like

कोण्डागांव/ ट्रैक सीजी न्यूज। पीसीसी अध्यक्ष सह कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम कोंडागांव से दंतेश्वरी माँई के धाम दंतेवाड़ा तक देश व प्रदेशवासियों की खुशहाली उन्नति समृद्धि की मनोकामना लेकर पदयात्रा के लिए सोमवार 26 सितंबर से निकले हैं। जिनका पहले दिन का रात्रि पड़ाव बस्तर था जहां से दूसरे दिन की यात्रा की शुरुआत प्रातः 4.25 बजे हुई जगदलपुर पहुंच सभी श्रद्धालुओं सहित मोहन मरकाम ने माँई दंतेश्वरी देवी का दर्शन किया। जगदलपुर मे अपने नेता मोहन मरकाम के स्वागत मे जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, अध्यक्ष कविता साहू, राजीव शर्मा के नेतृत्व मे शहरवासियों ने आत्मीय स्वागत सत्कार किया। पंन्ड्रिपानी पहुंचने पर जनपद अध्यक्ष अनीता पोयाम के नेतृत्व मे समस्त क्षेत्रीय नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य जगदलपुर से पदयात्री बन साथ चले तो अनीता पोयाम भी पंडरीपानी से पीसीसी अध्यक्ष के साथ चल श्रद्धालुओं का हौसला बढ़ाया। जबकि बस्तर जिला पहुंचते ही भानपुरी से ही बस्तर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण बलराम मौर्य मोहन मरकाम के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।

पदयात्रा के दौरान जहां विश्राम होता है चाय नाश्ते व भोजन की व्यवस्था होती है, वहाँ पे वे स्वयं श्रमदान कर साफ सफाई में लग जाते है और उनके साथ मे चल रहे श्रद्धालु भी उनके साथ इस कार्य मे उनका पूर्ण सहयोग कर रहे है ताकि उन स्थलों पे गन्दगी ना फैले और वह स्थल सुंदर और साफ रहै। पदयात्रा मे मोहन मरकाम के साथ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री वासुदेव यादव, कोंडागांव जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दिवान, रितेश पटेल, सकुर खान, नंदू दिवान, सर्वेश सेठिया, रंजीत गोटा, हीरा नेताम, युवराज चोपड़ा, जाहिद हुसैन, अनुराग महतो, संदीप दास, मनोज यादव, नीलम कश्यप, माही श्रीवास्तव, अफरोज बेगम, लक्ष्मी कश्यप, हर्षल पांडे, सुनील बघेल, शिव शंकर बघेल, हेम कुमार बघेल, विक्की राव, विजय ध्रुव, समेल नाग, राजू बघेल, मोनू दिवान, सत्या दिवान, प्रेम साहू, रिहान निशाद सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *