RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 7:12 AM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 7:12 AM

राजनंदनी गुरु प्रियंका जी का मर्राकोना में हुआ भव्य स्वागत समाज…

राजनंदनी गुरु प्रियंका जी का मर्राकोना में हुआ भव्य स्वागत समाज…

You might also like

पथरिया – अंतर्गत ग्राम मर्राकोना में गुरुगद्दी सीन भंडारपुरी खपरी धाम जगतगुरु विजय गुरु जी की सुपुत्री राजनंदनी गुरु दीदी प्रियंका जी का मर्राकोना में हुआ भव्य स्वागत जहां ग्राम वासियों के द्वारा भारी उत्साह देखने को मिला वही ग्राम वासियों ने भव्य रुप से बाजा गाजे एवं पूजा आरती के साथ स्वागत कर मंच में लाया गया तथा राजनंदनी गुरु प्रियंका दीदी जी द्वारा अपने पूर्वज गुरु घासीदास बाबा जी का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया तथा राजनंदनी गुरु दीदी प्रियंका जी का ग्राम वासियों के द्वारा पूज अर्चना कर आशीर्वाद लिया गया एवं बाहर से आए अतिथियों ने भी गुरु जी का बारी बारी से आशीर्वाद लिया!

जगतगुरु प्रियंका जी ने समाज को क्या कहा…….

वही जगतगुरु प्रियंका जी ने समाज के लोगों को संदेश देते हुए कहा मेरे समाज मे कई तरह की बुराइयां देखने को मिल रहा है जहां एकता और भाईचारा को भूल गए हैं जिसके लिए मेरे पूर्वज मेरे परदादा राजा गुरु बालक दास ने अंग्रेज शासन से लड़कर समाज को एकता बनाए रखा लेकिन आज समाज बिखर रहे हैं आज शासन प्रशासन हमारे समाज में फूट डालने का काम कर रहे है सतनामी समाज के कई ऐसे लोग हैं जहां अन्य जाति धर्म अपना रहे है जिसमें अन्य समाज एवं शासन प्रशासन समाज में फूट डालने की साजिश कर रहे हैं वहीं गुरु जी ने अपने पूर्वज की कई उपलब्धियां समाज के लोगों को गिनाई जहां समाज के लोगों को एकता व भाईचारा बनाकर रखने की बात कही

कार्यक्रम के आयोजक ग्रामवासी

वही इस कार्यक्रम में बाहर से आए हुए अतिथि राम जोशी मितराम चेलक पं संतुराम बनर्जी जगन्नाथ प्रदुमन दिवाकर महंत विक्रांत बर्मन निर्मल दिवाकर एवं इस कार्यक्रम के आयोजक ग्रामवासी भंडारी नारायण कुर्रे घसिया दास जोशी भगवानदास जोशी रामदास जोशी राम नारायण जोशी दीपचंद जोशी मिश्रीलाल की तहरी संचरण जोशी अंजोर दास जी जोशी हीरालाल जोशी देवचरण जोशी राजू जोशी विजय कुर्रे श्याम सिंह कुर्रे घनश्याम कुर्रे अश्वनी जोशी प्रकाश जोशी एवं नवयुवक आयोजक कामेश गायक जितेंद्र कुमार किसान खिलेश्वर कुलेश्वर निखिल रवि सहित पूरे ग्राम वासी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *