दुर्ग संभाग के सभी जिलों मे थानो थाना स्तर पर जल्द ही M पासपोर्ट की सुविधा प्रारम्भ होंगी

[5:33 PM, 9/28/2022] +91 91314 23093: ट्रैक सी जी न्यूज दुर्ग (राहुल बारले ):-मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुसार राज्य मे पासपोर्ट बनवाने की प्रकिया मे पुलिस सत्यापन की कार्य को सरलीकृत किये जाने गति प्रदान कर आम जनता को सुविधा प्रदान करने की दृष्टिगत M पासपोर्ट राज्य के चिन्हित जिलों के थानो मे टेस्ट रन के बतौर व्यवस्था लागु की गयी है इससे मिलने वाले सकारात्मक परिणाम को ध्यान मे रखते हुए शासन द्वारा इसे राज्य के सभी जिलों के थाने मे लागु करने का निर्णय लिया गया है पुलिस मुख्यालय रायपुर मे राज्य स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर प्रदेश के सभी नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स को आहूत कर प्रशिक्षित किया गया।
वही पुलिस नियंत्रण कक्ष सभागार सेक्टर 6 भिलाई मे रेंज स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव द्वारा किया गया जिसमे प्रशिक्षण शाला मे उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिए M पासपोर्ट को प्रशिक्षण दुर्ग रेंज के सभी थानो मे सभी अधिकारी कर्मचारियों को दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया पासपोर्ट सत्यापन की पूर्व की प्रक्रिया मे आवेदक को पुलिस कार्यालय थाने मे उपस्थित होना पड़ता था, लेकिन यह व्यवस्था लागु होने बाद स्वतः पुलिस आवेदक द्वारा दिए गए पते पर पहुंचकर सत्यापन की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगी जिससे न केवल आमजनता का समय अथवा धन की बचत होंगी अपितु पुलिस की उपस्थिति जनता के मध्य दर्ज हो सकेगी अभिषेक पल्लव द्वारा बताया गया की थानो मे पुलिस सत्यापन प्रक्रिया को सुगमता से संचालित किये जाने हेतु पुलिस आधुनिकरण के तहत सभी थानो मे टेबलेट एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है।
वही इस कार्यशाला मे संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग, दुर्ग रेंज के पनिक कुजूर, शिल्पा साहू राठौर,गीता वाधवानी,अर्जुन कुर्रे और दुर्ग रेंज के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।