RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 7:32 AM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 7:32 AM

चरित्र पर संदेह कर पति ने की पत्नि की हत्या

चरित्र पर संदेह कर पति ने की पत्नि की हत्या

You might also like

दिनांक 26.09.22 के रात्रि करीबन 11.30 बजे प्रार्थी की माँ दशोदा बाई और उसका भतीजा भतीजा उमाशंकर प्रार्थी के घर आकर उसे जगाये तब प्रार्थी का भतिजा उमाशंकर इसे बताया कि उसके पिताजी कमरा को बंद करके कमरा अंदर उसकी माँ के साथ मारपीट तब प्रार्थी कर रहा है बाहर से सब्बल से अटास कर दरवाजा को खोलने का कोशिश किये तो नहीं खुल रहा अपनी माँ एवं भतीजा के साथ उनके घर गया तो प्रार्थी का बड़ा भाई भूपेन्द्र साहू अपने कमरा के दरवाजा को अंदर से बंद कर दिया था तब प्रार्थी अपने बड़े भाई का नाम लेकर दरवाजा को खटखटाया तो कुछ देर बाद यह अंदर से दरवाजा को खोला कमरा अंदर देखे तो प्रार्थी की भाभी इन्द्राणी साहू जमीन पर बेहोश पड़ी हुई थी उसके सिर एवं गर्दन में चोट के निशान दिख रहा था।
प्रार्थी के बड़े भाई भूपेन्द्र दरवाजा खोलने के बाद घटना के बारे में पूछने की कोशिश किये तो वह घर से भाग गया तब प्रार्थी अपने बड़े पिताजी का लड़का अशोक साहू एवं पडोसी शिव कुमार साहू के साथ 108 एम्बुलेंस वाहन से अपने भाभी इन्द्राणी साहू को बेहोश स्थिति में जिला अस्पताल धमतरी लाया तो डॉक्टर के द्वारा प्रार्थी के भाभी इन्द्राणी को चेकअप कर उसका मृत्यु हो गया है बताया।
प्रार्थी के बड़ा भाई भूपेन्द्र साहू अपनी पत्नी इन्द्राणी के चरित्र पर शंका करके करीब 20-25 दिन पूर्व अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया था दिनांक 26.09.22 के रात्रि करीब 11.00 बजे प्रार्थी का बड़ा भाई भूपेन्द्र साहू अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका संदेह कर उनके कमरा में झगड़ा विवाद कर कमरा को बंद करके कमरा अंदर मारपीट कर उसकी हत्या किया है कि मौखिक रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 70 / 22 धारा 174 दप्रस०एंव अपराध क्रमांक 318/22 धारा 302 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

मामले को की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी. सारिका वैद्य के नेतृत्व में थाना प्रभारी अर्जुनी द्वारा विवेचना के दौरान घटनास्थन का निरीक्षण कर घटना स्थल से गवाहों के समक्ष मृतका का टुटी हुई चुडी एंव बाल लगाने का पीला रंग का रबर को जप्त किया गया है तथा मृतिका का पंचनामा कार्यावाही कर पीएम कराया गया है जिसका पीएम रिपोर्ट अप्राप्त है ।

प्रकरण के आरोपी भुपेन्द्र साहू को पुलिस हिरासत में लेकर गवाहों के समक्ष आरोपी से पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया,कथन में दिनांक 26.09.22 के रात्रि करीबन 11.30 बजे अपनी पत्नि के चरित्र पर शंका संदेह कर हत्या करने की नियत से कमरा में रखे प्लास्टिक रस्सी से उसके गला में बांधकर जमीन में गिराकर लोहे का नल पाईप खोलने का तोता पाना से बांये कनपट्टी में मारकर उसके दोनों हाथ को पकड़कर बांये पैर से गला को दबाकर हत्या करना बताया।
तथा घटना में प्रयोग किये गये ईलास्टिक रस्सी एव लोहे का नल पाईप खोलने का तोता पाना को जप्त कराने पर उसके घर कमरा से गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपी:भुपेन्द्र साहू पिता स्व०भोला राम साहू उम्र 40 वर्ष साकिन जंवरगांव,थाना-अर्जुनी जिला-धमतरी, (छ०ग०) के विरूध अपराध घटित करना पाये जाने पर आज दिनांक 28.09.22 को गवाहों के समक्ष विधि
वत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.गगन वाजपेई एवं एएसआई. राजेन्द्र सोरी, प्रआर. अजित तारम,विजय पति, आरक्षक खेमु हिरवानी, नागेंद्र सिंह, मआर.शबा मेमन का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *